पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं का किया गया उत्साहवर्धन

पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया प्रस्तुतीकरण

* साइंस एक्जीबिशन में बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर विज्ञान परियोजनाओं के प्रस्तुतीकरण की महोदय द्वारा की गयी सराहना

आज दिनांक 15.11.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थिति पुलिस मॉडर्न स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में पढ़ने वाले सबसे छोटे बच्चों के साथ केट काटकर, उन्हे केक खिलाकर हुई । स्कूल द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में महोदय ने क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्रीमती हर्षिता तिवारी व स्कूल स्टाफ के साथ छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल एवं परियोजना कार्यों का अवलोकन किया जिसमें छात्रों द्वारा विज्ञान से सम्बन्धी विभिन्न प्रकार के उन्नत मॉडल बना कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदर्शनी में छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए उनके द्वारा प्रदर्शित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल की गयी, कुछ प्रस्तुतियों पर सवाल पूछे जाने पर बच्चों को प्रोजेक्ट के पीछे के विज्ञान की समझ का अभाव परिलक्षित होने पर सम्बन्धित अध्यापकों को विज्ञान के सिद्धान्तों को स्पष्टता एवं सरलता से सभी विद्यार्थियों को सिखाने हेतु प्रोत्साहित किया गया । विज्ञान प्रदर्शनी का भ्रमण करने के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्रों की सराहना करते हुये बताया गया कि विज्ञान प्रदर्शनी वैज्ञानिक धारणाओं की समझ को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम अवसर है प्रदर्शनी का आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिकता व तार्किकता की सुदृढ़ बुनियाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे छात्रों में आत्मविश्वास का संचार होता है इसमें विद्यार्थियों के लिये व्यावहारिक अनुप्रयोगों और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं की अपनी समझ को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम अवसर होता है । इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसको महोदय द्वारा सराहा गया।

इस कार्यक्रम में प्रभारी आर.आई. रिजर्व पुलिस लाइन, श्री शम्भू शरण, प्रधानाचार्य, पुलिस मॉडर्न स्कूल श्रीमती निशा सिंह स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए, बच्चे व अभिभावक गण उपस्थित रहे । सभी के द्वारा छात्रों की मेहनत और विचारों की सराहना की गयी।