तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

पौली भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार  के तत्वाधान में विकास खण्ड पौली के श्री राम लखन लाल कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन शनिचरा बाजार संत कबीर नगर में सतत पुनर्वास शिक्षा प्रशिक्षण के तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था  जिसका बुधवार को  समुदाय आधारित पुनर्वास विषय पर विशिष्ट जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी  रवीश चंद्र व, विशिष्ट अतिथि डॉ सौरभ सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय पौड़ी गढ़वाल ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पुनर्वास हेतु दिव्यांगों  के लिए समुदाय की क्या भूमिका है इस पर प्रकाश डाला। इस मौके पर  विवेक श्रीवास्तव अवनीश उपाध्याय  ,दिनेश चंद ,विनय चौधरी आमिर जफर , श्री राम मौर्य ,मुबारक अली ,आलोक दुबे मौजूद रहे।