बस्ती। इस बार भी 7 नवंबर गुरुवार को होने वाले छठ पूजा के पर्व पर जनपद के अमहट के तट पर भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है।
भोजपुरी के जाने माने गायक अमरेश पांडेय अमृत ने जानकारी देते हुए बताया कि छठ पूजा के अवसर पर विगत कई वर्षों से हम यहां जागरण का कार्यक्रम करते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम आम जनमानस के सहयोग से हर वर्ष भव्य एवम दिव्य होता है।
यह कार्यक्रम गुरुवार शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा और शुक्रवार की सुबह सूर्य उदय के पहले 4:00 से ही 8:00 बजे तक पुनः कार्यक्रम चलेगा।
इस कार्यक्रम में इस बार भी गायिका अनीशा वर्मा और भजन गायक निलेश पांडेय सहित कई कलाकारों की प्रस्तुतियां होना सुनिश्चित हुआ है।
साथ में सभी आए हुए भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।