बस्ती। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था से जुड़े पदाधिकारी, यूनिट लीडर, आजीवन सदस्य, रोवर, रेंजर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन के सहयोग और कांवड़ यात्रा में शामिल लोगों की सेवा के लिये विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैयार हैं, यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड टीम बस्ती से जुड़े लोग जनपद में होने वाले प्रत्येक बड़े जागरूकता रैलियों, बस्ती महोत्सव, दशहरा मेला, मूर्ति विसर्जन व अन्य आयोजनों में अपनी सहभागिता वर्षों से निभाते चले आ रहे हैं, बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट गाइड जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, स्काउट कमिश्नर शिवबहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी, सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड संगीता प्रजापति, आदर्श मिश्रा अध्यक्ष स्काउट गाइड यूथ कमेटी आदि लोगों की रहेगी सहभागिता।