चित्रांश क्लब ने मेडिकल कैंप लगाकर कांवरियों की सेवा किया

बस्ती, 14 जुलाई। चित्रांश क्लब की ओर से सिविल लाइन में मेडिकल कैंप लगाकर कांवरियों की सेवा की गई। जिलाध्यक्ष केष्ण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में लगाये गये मेडिकल कैंप में सैकड़ों कांवरियों का मुफ्त इलाज कर उन्हे आवश्यक दवाइयां दी गईं। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने कांवरियों के घावों पर मरहम पट्टी कर पुण्य प्राप्त किया।

इससे पहले सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव तथा नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने फीता काटकर मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया। विधायक ने चित्रांश क्लब के गतिविधियों की सराहना करते हुये कहा कि क्लब की सक्रियता और विभिन्न अवसरों पर की गई समाजसेवा ने सभी का दिल जीत लिया है। नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा एवं क्लब संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव ने कहा मेडिकल कैंप लगाकर कांवरियों की सेवा करना पुनीत कार्य है। कार्यक्रम संयोजक अविनाश श्रीवास्तव एवं महामंत्री शेषनरायन गुप्ता ने कहा मेडिकल कैंप में 14 एवं 15 जुलाई को सेवायें जारी रहेंगी।

संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने क्लब के पदाधिकारयों, स्थानीय प्रशासन से मिले सहयोग और सभी के योगदान के प्रति आभार जताते हुये कहा सेवा से मिल रही संतुष्टि सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर राजेश कुमार श्रीवास्तव, डा. आरके त्रिपाठी, डा. राजकृष्णनन, डा. दिनेश श्रीवास्तव ने अपनी सेवायें दी। गोपेश्वर त्रिपाठी, रामानंद नन्हे, अर्चना श्रीवास्तव, संध्या दिक्षित, जी रहमान, रेखा चित्रगुप्त, नीलम सिंह, रीता पाण्डेय, प्रतिमा श्रीवास्तव, रत्नाकर आदर्श, उमंश शुक्ला, सूरज प्रजापति, राजन गुप्ता, अमृतपाल सनम, अजीत यादव, रणदीप माथुर, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रामकमल सिंह, धीरज सरीन, रंजीत श्रीवास्तव, मुजीब, खुरशीद, दीपू श्रीवास्तव, अयाज, विजय, अखिलेश शुक्ला, संतोष अग्रहरि, दीपू सरदार, चिण्टू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *