दारू पिलाने के विवाद में मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के मटेरा निवासी सुरेमन ने गांव निवासी दो लोगों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दारू पिलाने को लेकर हुए विवाद में गांव निवासी रमाकान्त उर्फ लल्लू और पिंटू ने उसे और साथ में मौजूद चन्द्रप्रकाश को मारा पीटा, जाति सूचक गाली दी, जान से मारने की धमकी दिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।