अनुराग लक्ष्य,13जुलाई।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
फिल्म निर्माता आर बाल्की के निर्देशन में बनी अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर अभिनीत फिल्म घूमर 12 अगस्त 2023 को , इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, /आई एफ एफ एम/ में प्रदर्शित होने जा रही है।
निर्माताओं के अनुसार फिल्म एक लकवा ग्रस्त खिलाड़ी खेर के विजय की कहानी को दर्शाती है।जो अपने कोच अभिषेक बच्चन के मार्गदर्शन में एक क्रिकेट के खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन करता है।