हर तरफ हर-हर महादेव की गूंजः कांवड यात्रा में उमड़ी आस्था

बस्ती। बस्ती- अयोध्या हाइवे मार्ग पर सड़कों पर हर तरफ बम-बम का जयघोष है। चारो ओर कांवड़िए ही कांवड़िए हैं। मानो कि केसरिया आस्था शिव साधना के लिये उमड़ पड़ी हो। कंधे पर कांवड़ और पैरों में पट्टी बांधे कांवड़िए ‘बोल बम’ का जयघोष करते हुए मंजिल की तरफ बढ़ते रहे। चाहे वह वर्षा की रिमझिम झड़ी हो या तेज धूप फिर भी शिवभक्त कांवड़ियों की आस्था भारी पड़ रही है। कावड़ियों के कदम बराबर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।

गुरुवार को धूप व बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने के बावजूद भी आस्था वर्षा पर भारी पड़ती दिखाई दे रही थी। रास्ते में कहीं-कहीं वर्षा से सड़कों में हो रहे गड्ढों की परवाह किये बिना शिव भक्त उत्साह और जोश के साथ भोलेनाथ का जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते जा रहे थे। जैसे जैसे वर्षा का वेग बढ़ता है तो कांवड़ियों का जोश भी उसी तरह उफान मारता हुआ अपनी मंजिल की ओर हर हर महादेव बोल बम आदि नारों से गुंजायमान होता हुआ आगे बढ़ता रहा। शिवभक्त कावड़ियों द्वारा अयोध्या धाम की सरयू नदी से कावड़ में पवित्र जल भरकर लाने का सिलसिला बढ़ गया है। इधर समाजसेवी संस्थाएं भी भक्तों की सेवा में समर्पित दिखाई दी। जनपद में विभिन्न स्थानों पर कावड़ियों के लिए नाश्ते और खाने के उचित प्रबन्ध दिखाई दिए। बड़ी संख्या में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व दवा वितरण के इंतजाम देखने को मिले। प्रशासन ने भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबन्ध किये हैं। कावड़ियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कावड़ एप लांच किया गया है। एप पर कावड़ियों की सुविधा के लिए कावड़ यात्रा के नजदीकी धार्मिक स्थलों, प्रमुख मार्गों, शिविरों, शौचालयों आदि का विवरण उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *