जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आकार लेने लगे कम्युनिटी शेल्टर

– 25 ग्रामों में डीएम के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत हो रहा है निर्माण

बहराइच –  जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर जलभराव वाले ग्राम पंचायतों में बाढ़ के दौरान लोगों को आसरा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत विकास खण्ड बलहा के दो ग्राम पंचायतों में बाढ़ स्थल केन्द्र तथा 07 ग्राम पंचायतों के 08 ग्रामों में कम्युनिटी शेल्टर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ब्लाक कैसरगंज की 02 ग्राम पंचायतों 04, महसी के 04 ग्राम पंचायतों में 04, मिहींपुरवा के 03 ग्राम पंचायतों में 04, फखरपुर के 02 ग्राम पंचायतों में 03 तथा ब्लाक शिवपुर के 06 ग्राम पंचायतों में 06 स्थानों पर शेल्टर होम का निर्माण कराया जा रहा है।

विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत पुरैना भवानी बक्स के भग्गापुरवा एवं गुलरिहा जगतापुर में जगदम्बा के खेत के बगल नई बस्ती में बाढ़ स्थल केन्द्र का निर्माण, ग्राम पंचायत नरायनपुर कलां के बोटनिहा गांव के पश्चिम, गुलरा भज्जापुरवा, महोली शेर खां के कोला झिसिया गांव, बढ़ैया कला, बनजरिया तथा ग्राम पंचायत सर्रा मुन्दरी के नव्वनपुरवा एवं भेड़ियनपुरवा में कम्युनिटी शेल्टर का निर्माण कार्य कराया गया है।

विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोड़िया न.-1 व बदरौली में 02-02, विकास खण्ड महसी की ग्राम पंचायत चकैया, पचदेवरी, पूरे सीताराम व कायमपुर में 01-01, विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत कन्जड़वा में 02 तथा सोंगवा व गोपिया में 01-01, फखरपुर के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली में 02 तथा बहोरवा में 01 तथा विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पंचायत माझा दरियाबुर्द में विराट के घर के पास, पाठकपुरवा, रामपुर धोबियाहार, अरनवा, चौकसाहार व बरूही टेपरी में कम्युनिटी शेल्टर का निर्माण कराया गया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *