रायपुर – कोटेक महेन्द्रा बैंक कार्यालय के मार्केटिंग एजेंटट ने 15 लोनियों से सांठ-गांठ कर लाभ पहुंचाने के नियत से 4 करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश राठौर कोटेक महेन्द्रा बैंक कार्यालय सिटी प्लाजा जीई रोड मेें मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि आरोपी अनिल सिंह भदोरिया व दिलीप सिंह ने बैंक में डायरेक्टर व मार्केटिंग एजेंट के पद पर कार्यरत रहने के दौरान 15 लाोनियों से सांठ-गांठ कर उन्हें लाभ पहुंचाने के नियत से प्रत्येक लोनियों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 4 करोड़ 16 लाख 79 हजार 514 रुपए का लोन प्रदान कर धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420, 34 के तह अपराध दर्ज कर जांच मेें लिया है।