रजनी कांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म , वेट्टियन , रच रही है नया इतिहास,,,,,


अनुराग लक्ष्य 19 अक्तूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
यूं तो अक्टूबर के महीने में तकरीबन 20 फिल्में रिलीज़ हुई हैं लेकिन फिल्म वेट्टियन की बात निराली है।
दशहरे के दो दिन पहले 10 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म वेट्टियन ने जो अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद किया है वह काबिल ए तारीफ है।
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक लंबे अरसे बाद साथ में दिखे और दर्शकों के दिलों में उतर गए।
जिस लाजवाब अभिनय का प्रदर्शन इन दोनों दिग्गजों ने किया है, उसकी प्रशंसा हर फिल्म मेकर्स से लेकर दर्शकों की ज़ुबान पर सर चढ़ कर बोल रहा है। हिन्दी तमिल तेलगु सहित अन्य भाषाओं में बनी यह फिल्म अपने अपने छेत्र में कमाई के सारे मापदंड ध्वस्त करते हुए सिनेमाघरों में सारी फिल्मों को पीछे छोड़कर नंबर वन पोजीशन पर विराजमान हो चुकी है।