लखनऊ: हजरतगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छह वर्षों से वांटेड इनामी अपराधी अरुण यादव को गिरफ्तार किया। वह सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये वसूल करने और फर्जी नियुक्ति पत्र देने के आरोप में वांटेड था।डीसीपी सेंट्रल ने अरुण यादव पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। वह 2018 के मुकदमे में वांटेड था और कई सालों से अपने ठिकाने बदलकर छिपता रहा। पुलिस के अनुसार, अरुण यादव आज भी नियुक्ति देने के नाम पर पैसा लेने लखनऊ आया था, जहां वह पुलिस के जाल में फंस गया।इस गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है और बेरोजगार युवकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।