उज्जैन 18 अक्टूबर कालियादेह महल पर स्नान करने पहुंचे दो दोस्त गहरे पानी में जाने से डूब गए। वहां मौजूद तैराकों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि, इंदौर के पीथमपुर के रहने वाले मनीष जायसवाल अपने दोस्त राजा और अन्य लोगों के साथ उज्जैन के कालियादेह स्थित 52 कुंड में पर्व स्नान करने पहुंचा था। यहां सभी लोग कुंड में स्नान कर रहे थे। तभी मनीष और राजा गहरे पानी में डूबने लगे। तैराकों ने राजा को तो गहरे पानी से निकाल लिया, लेकिन मनीष डूब गया। दो घंटे की तलाश के बाद पानी से निकाला गया। दोस्तों ने उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मनीष जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ।
इंदौर से साथ आए लोगों ने बताया कि, 8 लोग तूफान वाहन से उज्जैन आए थे। मनीष अपनी मां की दवाई लेने के लिए उज्जैन हमारे साथ आ गया। हम सभी लोगों ने कुंड में स्नान करके बाहर कपड़े पहनने लगे। इस दौरान मनीष नहाने पहुंच गया। राजा कुंड के किनारे पर ही नहा रहा था। फिर दोनों नहाने के दौरान ही गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख तैराक कुंड में कूदे। उन्होंने राजा को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक मनीष कुंड में डूब चुका था।