बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैंडा चौराहें के पास ओवरटेक के चक्कर में दुग्ध वाहन ट्रक के पीछे घुस गया। इस हादसे में चालक बाल बाल बच गया। दुग्ध वाहन पिकअप को आगे पीछे से दो ट्रकों ने खंीचकर बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची पुलिस पिकअप को लेकर थाने चली गई।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के चोरई गांव निवासी चालक रामशंकर दूबे सिद्धार्थ नगर से अमूल का दूध लेने बस्ती जा रहा था। अभी वह पैंड़ा चौराहें के पास पहुँचा था कि ओवरटेक के चक्कर में एक ट्रक के पीछे जाकर घुस गया। जिसमें पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि पिकअप चालक बाल बाल बच गया।