श्री अन्न मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम में शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

बस्ती। बीआरसी हरैया के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश श्री अन्न मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा 50 शिक्षकों को बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विभाग के सेवानिवृत विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद्र चौधरी ने शिक्षकों को बिना रासायनिक उर्वरक के मोटे अनाज का उत्पादन, स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत मोटे अनाज के लाभ आदि के बारे में विस्तृत ढंग से समझाया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को सावा, कोदो, मडुआ, कुटकी, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज के बारे में शिक्षकों को बताया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों तक श्री अन्न के उपयोग, उसके पोषक तत्वों, मिलेट्स के विभिन्न प्रकार आदि की जानकारी पहुंचाना है। प्रशिक्षण में श्री अन्न के बारे में गिरिजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उदय प्रताप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध, रजनीश पाण्डेय, योगेश सिंह आदि ने बताया।
इस अवसर पर रवीश कुमार मिश्र, सर्वदेव सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, आनन्द सिंह डेविड, राकेश सिंह, आदित्य सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज द्विवेदी, गोपाल दूबे, निरुपमा तिवारी, एकता सिंह, शिल्पी गुप्ता, रूपम श्रीवास्तव, मीरा चौधरी, जया सिंह, सौम्या द्विवेदी, प्रतिज्ञा, सरोज, बृजेंद्र पाण्डेय, अरुणेंद्र सिंह, सतीश यादव, सुधीर सिंह, अमर चंद, हरी सिंह, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राम रक्षा, विवेक, अर्जुन, गुलाम अशरफ, प्रदीप गुप्ता, विश्वजीत, विजय, भागीरथी, रामभवन, दिनेश आदि उपस्थित रहे।