बस्ती। शहर में पूर्णिमा तक चलने वाले दुर्गा पूजा उत्सव की आभा बिखरने लगी है। श्रद्धालुओं, मेलार्थियों के रेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्याप्क प्रबन्ध किये गये है। मेले में अराजक तत्वों, शोहदों पर नजर रखने के लिए एंटी रोमियो की टीम, सादे वस्त्रों में पुलिस टीम लगाई गई है।
एएसपी ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में दुर्गा पूजा मेला एवं प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहकर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, महिलाओं, वृद्धो,ं बच्चों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने, मार्ग में पड़ने वाले पूजास्थलों पर निगरानी रखते हुए तत्परता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन हेतु पूरे शहर क्षेत्र को सुविधा की दृष्टि से एक सुपर जोन, 5 जोन, 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुपर जोन प्रभारी एएसपी स्तर, जोन प्रभारी अधिकारी सीओ स्तर के अधिकारी होगें, सहयोग हेतु 12 सेक्टर प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी मय हमराही लगाये गये हैं। यातायात व्यवस्था के लिए दो पालियों में फोर्स लगाई गई है, जो रूट डायवर्जन और अन्य यातायात व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से संचालित करेंगे।
विसर्जन घाट पर फ्लड पीएससी , पीएसी की कंपनी, एसडीआरएफ की टीम विसर्जन के लिए मौजूद रहेंगी, फायर टेंडर की व्यवस्था, खोया पाया केंद्र, एंबुलेंस एवं चिकित्सा की सुविधा की गई है। अमहट घाट पर मेला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से इसकी निगरानी की जाएगी। अराजक तत्वों और शोहदों पर नजर रखने, आवश्यक कार्यवाही करने के लिए महिला थाना प्रभारी एवं एंटी रोमियो की टीम सक्रिय रहेंगी, सादे वस्त्रों में भी पुलिस टीम लगाई गई है। शराब पीकर मेले में टहलने वालों के लिए ब्रेथ एनेलाइजर की दो टीमें लगाई गई है जो चेकिंग करते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी।
मेले के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाए इसके दृष्टिगत चार पार्किंग स्थल किसान पीजी कालेज, ग्राउण्ड, एपीएन पीजी कालेज ग्राउण्ड, श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज,, राजकीय इण्टर कालेज में बनाया गया है। मेले की ओर जाने वाले वाहनों को यहां पार्क कराया जायेगा।संपूर्ण मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है जिसके माध्यम से आने जाने वाले व्यक्तियों पर निगरानी की जाएगी।