जमीनी विवाद में घर में घुसकर मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के रुद्रपुर निवासी रजनी गुप्ता पुत्री जुग्गीलाल ने गांव निवासी तीन लोगों पर जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी आजाद हुसैन, शमशाद हुसैन, बबलू पर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर वे उसके घर में घुस आए, उसे मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।