बस्ती।वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैंड़ा चौराहे पर स्थित बजरंगी बस्त्रालय, विट्टू जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बंद दुकान से धुंआ निकलते देख लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर अवगत कराया गया। दुकान मालिक रामरक्षा अग्रहरी पहुंचे, दुकान का ताला खोलने का प्रयास किया तो ताले में प्रवाहित करंट का झटका लगा, लोगों ने छत पर चढ़कर विद्युत केविल काटकर दुकान की विद्युत सप्लाई बंद किया । तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान की बिजली का केबिल कांट कर पानी फेंक कर आग बुझाया गया। दुकान मालिक रामरक्षा ने बताया कि दुकान में रखा कपड़ा, जुता, चप्पल, श्रृंगार के सामान, मच्छरदानी, अंडी, काऊंन्टर, विद्युत केबिल आदि सामान जलकर नष्ट हो गया।