शताब्दी वर्ष पर शतचण्डी महायज्ञ, पूर्णाहुति 24 को

बस्ती, 22 दिसम्बर। सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार की स्थापना 1924 को हुई थी जिसके 100 साल पूरे होने पर मां दुर्गा की कृपा से शताब्दी समारोह का कार्यक्रम आयोजित है। इस उपलक्ष्य में शतचंडी महायज्ञ 20 दिसंबर 2024 से महाविद्यालय प्रांगण में चल रहा है जिसकी जिसकी पूर्णाहुति 24 दिसंबर 2024 को होना है। अध्यक्ष जगदीश्वर प्रसाद सिंह ओम जी, प्रबंधक राजेश पाल, प्राचार्य डॉ सत्यनारायण पांडे, सहायक अध्यापक हरिकृष्ण त्रिपाठी द्वारा समस्त नगर वासियों के अपेक्षा की गयी है समारोह में पहुंचकर कथावार्ता सुने और प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन सार्थक बनायें।