राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी, तीन दिवसीय होगा भगवान के भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव,पौष शुक्ल की द्वितीया को होगा रामनगरी में धार्मिक अनुष्ठान,पांच जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को लेकर होगा धार्मिक अनुष्ठान, राम मंदिर परिसर के साथ राम मंदिर के परिसर के बाहर भी आमजन प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में हो सके शामिल, इसको लेकर बनाई गई है व्यवस्था, पौष शुक्ल की द्वादशी 11 जनवरी को दोपहर 12:20 पर होगा भगवान राम का अभिषेक उतारी जाएगी भव्य आरती 12:20 के शुभ मुहूर्त पर ही भगवान राम लला की 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पर प्रतिष्ठा का पहला वर्षगांठ जाएगा मनाया, तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान करेगा राम मंदिर ट्रस्ट, 11, 12,13 जनवरी को होगा धार्मिक अनुष्ठान, प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच जगह अलग-अलग स्थान पर होंगे कार्यक्रम, राम मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप दूसरा कार्यक्रम रामलला के मंदिर में होगा संपन्न,राम जन्मभूमि परिसर में स्थित यात्री सुविधा केंद्र पर होगा तीसरा, कार्यक्रम राम जन्मभूमि परिसर के बाहर अंगद टीले पर होगा आम जन के लिए होगा कार्यक्रम, आम जन परिषद के बाहर कार्यक्रम में हो सकेंगे शामिल, मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केवल आमंत्रित सदस्यों को ही सहभागिता की मिलेगी अनुमति, मंदिर परिसर में शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिनी शाखा का 11 वैदिक करेंगे अनुष्ठान, 1975 मत्रों से अग्नि देव को दी जाएगी आहुति,हनुमान चालीसा,राम रक्षा स्त्रोत,पुरुष सूक्त,श्री सूक्त,आदित्य हृदय स्तोत्र,विष्णु सहस्त्रनाम भगवान राम के बीज मत्रों का होगा पारायण, राम के बीज मित्रों के 6 लाख मत्रों का किया जाएगा पारायण, 21 वैदिक विद्वान धार्मिक अनुष्ठान करेंगे संपन्न, रामलला के मंदिर में भगवान को तीन दिन प्रस्तुत की जाएगी राग सेवा, परिसर में भगवान को सुनाया जाएगा 6:00 से 9:00 तक बधाईगान, राष्ट्रीय प्रांतीय और स्थानीय कलाकार होंगे राग सेवा में शामिल, अंगद टीले पर आयोजित कार्यक्रम में आम जन भी कर सकेंगे सहभागिता,दोपहर में भगवान की होगी राम कथा, भगवान राम और अन्य आध्यात्मिक विषयों पर प्रवचन, साय काल 5:00 के बाद अंगद टीले पर होगा अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बनाया जाएगा भव्य मंच, राम लला के 6 लाख बीज मंत्रो का जाप 21 ब्राह्मण करेंगे संपन्न, वेद मत्रों का उच्चारण और हवन 11 वैदिक कराएंगे संपन्न, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिन संत महात्मा को नहीं किया जा सका आमंत्रित या जो किन्हीं कारणों से नहीं आ सके प्रतिष्ठा में उनको आमंत्रित करने के लिए बनाई जा रही है सूची, समाज से जुड़े हुए 50 गृहस्थों को भी प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव में शामिल किए जाने का किया जा रहा है प्रयास, कोशिश की जा रही है की अयोध्या के संतों को रामलला के परिसर के निर्माण कार्य को एक दिन दिखाया जा सके।