बस्ती। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने के मामले में आठ लोगो के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी अजय सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमें में कहा है कि प्रहलाद कालोनी निवासी अखिलेश यादव, तुरकहिया निवासी मो. हारिश, बड़ेवन निवासी अजय यादव, वैरिहवा निवासी अमित गौड़, बभनगांवा निवासी मो. नईम, नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन निवासी गिरीश चन्द्र, गौर थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी रजनीश यादव, लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी अजय पाल ने सिविल लाइन महाराणा प्रताप तिराहा पर विधि विरुद्ध जमाव कर धारा 163 बीएनएसएस के शर्ताे का उल्लंघन करते हुए गृह मंत्री का पुतला फूका और वर्ग विशेष/समुदाय पर टिप्पणी की। इसका मकसद विशेष वर्ग, समुदाय की भावनाए भड़काकर शान्ति व्यवस्था भंग करना था।
बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर पर सदन में की गई टिप्पणी को लेकर सपा के युवा और फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए 19 दिसम्बर को सिविल लाइन तिराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के निकट केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पूतला फूंका था।