16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी , शोर मचाने पर मारने पीटने में तीन पर मुकदमा

 

बस्ती।मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी करने, शोर मचाने पर मारने पीटने के मामले में तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित किशोरी की मां के अनुसार उसकी बेटी शाम के समय दुकान से सामान लेकर घर वापस आ रही थी, जिसे गांव निवासी पुजारी लाल ने रास्ते में उसे पकड़ लिया, उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसकी बेटी ने शोर मचाया तो उसका मुंह दबा दिया। विरोध करने पर गाली देते हुए मारा पीटा। कहा कि घर पर बताओगी तो बदनामी होगी। घर पहुंचकर उसकी बेटी ने अपनी आपबीती बताया। उसके शरीर पर मारने पीटने से जगह जगह निशान पड़ा था। बेटी की आपबीती जानने के बाद ज बवह उलाहना देने उसके घर पहुंची तो आरोपी व उसके परिवार के दो अन्य लोगो ने गाली देते हुए उसे धक्का देकर भगा दिया। मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।