मुम्बई 11जुलाई
आपको बताते चलें कि तकरीबन चार लाख से भी ज्यादा वाला धारावी आज बड़ी संकट के दौर से गुज़र रहा है। आए दिन एक न एक नई योजनाओं दोवारा धारावी को डराया जा रहा है।
इसी क्रम में गत दिनों धारावी के विकास के लिए धारावी को अडानी समूह के जाने के विरोध में चल रहे , धारावी बचाव आंदोलन की एक मीटिंग धारावी के महात्मा फुले एजुकेशनल ट्रस्ट के सभागार में हुई। जिसमें समाज के सभी वर्गों दोवारा धरावी के उज्ज्वल भविष्य के लिए रड़नीति तैयार की गई।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता,,