देश के विकास में शिक्षा का अहम योगदान-डॉक्टर कासिम 

मुंबई 11जुलाई
शिक्षा ने हमेशा अज्ञेयान्ता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का दीपक जलाया है। किसी भी सो वस्थ समाज की कल्पना शिक्षा के बगैर असंभव है। इतिहास साक्षी है कि गुरु और शिष्य परंपरा ने देश को हमेशा एक नई राह, और एक नई चेतना का संचार किया है। देश के विकास में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
यह बातें एक्स्पर्ट क्लासेज के सभागार धरावी में चल रहे एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर कासिम ने कही। उन्होंने ने विद्देयालय के संस्थापक अहमद सर के कार्यों की सराहना करते हुए उन्नीस वर्षों से चल रहे उनके इस योगदान के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मौलाना अबरार अहमद बरकाती ने प्रोफेसर डॉक्टर कासिम साहब की गुलपोशी करके उनका सोवागत किया।
इसी क्रम में सरपरस्त मौलाना अबरार अहमद बरकाती ने विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के महत्त्व पर परकाश डाला।
प्राचार्य अहमद सर ने आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद गेयापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनवार अहमद, अशफाक हाशमी, कनीज़ फातमा और हबीबा मिस का योगदान सराहनीय रहा।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुंबई संवाददाता,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *