बस्ती। वन है तो जीवन है, आओ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और धरती को बचाएं, साथ ही साथ उन्हें संरक्षित करने की शपथ लें, यह विचार जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया वह प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय के अगुवाई में स्काउट गाइड द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे, कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में विभिन्न विद्यालयों में तरह तरह के पौधे रोपे जा रहे हैं।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, मञ्जूषा पाण्डेय, मायावती, कंचन, निशा, प्रियंका, गाइड मानसी, लक्की, ममता, स्काउट सुंदरम, आशीष, रितिक, राजेश, कमला, सरिता, जमुना आदि की सहभागिता रही।