बस्ती – चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सीफ्सा यूथ फ्रेंडली क्लीनिक द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। इसमें जनसंख्या वृद्धि तथा इसके रोकथाम और इसके दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिये रैली निकाली गई।
कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी सिफसा डॉ सुनील कुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पाल ने जनसंख्या में हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए परिवार नियोजन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ अनिता मौर्य ने जनसंख्या वृद्धि तथा इसके रोकथाम पर अपने विचार साझा किये। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अनिल मौर्य ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज मौर्य, श्रीमती नीलम मौर्य श्रीमती श्रृंखला पाल, श्रीमती शिखा पांडे, श्रेया पांडे, शाहनुमा अंजुम ,सरस्वती, विजय यादव सुधीर मोहन, सुनील कुशवाहा, अखंडपाल, राजीव आदि अपस्थित रहे।