पौली
विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत रानीपुर,पारासीर,पौली और परसहर में सोशल आडिट टीम द्वारा गांवों में कराए गये विकास कार्यो का धरातलीय सत्यापन व बैठक द्वारा मौजूद ग्रामीणो व मनरेगा मजदूरो द्वारा सामाजिक पुष्टी कि गई।
सोशल आडिट टीम के क्वाडिनेटर देवेन्द्र तिवारी ने परसहर, कालिन्दी यादव ने पारासीर, पौली में ज्ञानेंद्र सिंह और परसहर में देवेन्द्र तिवारी ने आडिट में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 का सोशल आडिट किया जा रहा है।
सोशल आडिट टीम ने कराए गए कार्यों के अभिलेखों का सत्यापन और जॉब कार्ड धारकों और आवास का सत्यापन कर मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया फिर ग्रामीणों की उपस्थिति में कराए गए कार्य को बढ़ कर सुनाते हुए सत्यापन किया गया जांचोपरांत मिली अनियमितता रिपोर्ट मनरेगा निदेशालय को भेज दि जाती हैइस मौके पर राकेश कनौजिया, राजेश त्रिपाठी,अताउलहक, सोनू तिवारी,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।