कुदरहा, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली मे प्रबन्ध और विकास समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार गोंड द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक प्रधानाचार्य पिपराहिया गौर के इन्द्र बहादुर वर्मा व राजकीय इंटर कालेज बस्ती के प्रवक्ता चन्द्रभान पाण्डेय द्वारा शिक्षकों व अभिभावकों को तमाम विन्दुओं पर जानकारी दिया गया।इस प्रशिक्षण मे क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली,परसांव,बेइली, खलीलपट्टी, सिकटा के प्रवन्ध विकास समिति के अध्यापक व अभिभावक शामिल हुए।
प्रशिक्षण मे राजकीय इंटर कालेज बस्ती के प्रवक्ता चन्द्रभान पाण्डेय ने एस एम डी सी के सदस्य को उनके दायित्व के बारे जानकारी दिया।उन्होंने एस एम डी सी के प्रमुख कार्यों पर विस्तार चर्चा भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष गोंड़ ने अतिथियों व प्रशिक्षको को स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया।
प्रशिक्षण मे मुख्य रुप से कृष्ण गोपाल बर्मा,सुभाषकुमार,चन्द्रलाल,अतु ल गुप्ता,सुरेन्द्र कुमार,सुधीर कुमार सिंह,गंगाधर यादव,अरुण कुमार,राजेश कुमार सिंह,शारदा,नीलू,अभिषेक कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।