बस्ती । हर्रैया थाना क्षेत्र के कसैला निवासी देवेन्द्र शुक्ला की पत्नी को दबंगों ने इतना मारा पीटा कि उसका गर्भपात हो गया। सोमवार को देवेन्द्र शुक्ल ने पत्नी के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया।
एसपी को दिये पत्र में देवेन्द्र ने कहा है कि गत 21 जून को उनके गांव के ही उदय प्रताप उर्फ कप्तान पुत्र मोहनदत्त आठ-दस अज्ञात लोगों को लेकर जेसीबी से उनके पुस्तैनी जमीन में जबरिया मिट्टी बराकर करने लगे। जब वे और उनकी पत्नी ने विरोध किया तो मारने पीटने लगे। इस बीच दबंगों की पिटाई से उनकी पत्नी के पेट में काफी चोट लग गई जिससे गर्भपात हो गया। इस मामले में हर्रैया पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने केवल भादवि की धारा 323, 504, 506 के तहत ही मुकदमा दर्ज किया। डाक्टरी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि अभियुक्क्तोें के विरूद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज होना चाहिये। पीड़ित देवेन्द्र ने बताया कि विपक्षी परिवार में एक सदस्य सचिवालय में चपरासी और दूसरे पुलिसकर्मी है इस कारण से हर्रैया पुलिस उनके दबाव में है। देवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि एसपी ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।