🌻 ओ३म् 🌻
🪷 सूचना 🪷
मंडल बस्ती के समस्त आर्य परिवारों । आर्य वीरों/आर्य वीरांगनाओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक २८/९/२०२४ दिन शनिवार की *प्रभात फेरी प्रातः ६ बजे स्वामी दयानंद विद्यालय सूर्ती हट्टा बस्ती* से ही प्रारंभ होगी।
कल की प्रभात फेरी का नेतृत्व आदरणीय *अश्विनी तिवारी जिला प्रचार सहायक सूचना विभाग बस्ती* रहेंगे। प्रभात फेरी का कार्यक्रम रुकेगा नहीं।हर परिस्थिति का सामना करते हुए सभी को प्रभात फेरी के लिए नियत समय पर विद्यालय परिसर में उपस्थित रहना है!
आचार्य सुरेश जोशी!