महिला पी जी कॉलेज को स्नातक में 17 परास्नातक में 20 विषयों में मिली मान्यता

बस्ती – महिला पी जी कॉलेज बस्ती में प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्गदर्शन में संचालित उo प्रo राo टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अध्ययन केंद्र महिला पीजी कॉलेज बस्ती को स्नातक स्तर पर 17 विषय में और परास्नातक स्तर पर 20 विषय में प्रवेश हेतु मान्यता प्रदान की है,महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केन्द्र कोड एस 1964 के समन्वयक डॉ रघुवर पांडेय ने बताया कि स्नातक स्तर पर हिन्दी,उर्दू,संस्कृत,अंग्रेजी,समाजशास्त्र,राजनीति शास्त्र,प्राचीन इतिहास,अर्थशास्त्र,शिक्षा शास्त्र,भूगोल,फैशन डिजाइनिंग,इतिहास,गणित, दर्शन शास्त्र,लोक प्रशासन,सांख्यिकी,टेक्सटाइल डिजाइनिंग, परास्नातक स्तर पर अर्थ शास्त्र,शिक्षा शास्त्र, हिन्दी,राजनीति शास्त्र,समाज शास्त्र, सांख्यिकी,दर्शन शास्त्र, संस्कृत, एम एस डबल्यू ,भूगोल,उर्दू,इतिहास, प्राचीन इतिहास,समाजशास्त्र एम एस सी फूड एंड न्यूट्रीशन,मास्टर ऑफ जर्नलिज्म, एम एस सी कंप्यूटर साइंस, एम एस सी स्टेटिक्स, एम कॉम, एम एस सी बायो केमिस्ट्री, विषयों में छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान किया है।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने महाविद्यालय अध्ययन केन्द्र पर उपरोक्त विषय में छात्र छात्राओं के प्रवेश हेतु विश्विद्यालय द्वारा अनुमति प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया है,और कहा कि विश्विद्यालय के इस निर्णय से उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जो किसी सेवा में है,अथवा किन्ही कारणों से पढ़ने से वंचित रह गए हैं।
महाविद्यालय को बी ए और एम ए /एम एस सी/एम कॉम इत्यादि विषयो में प्रवेश की अनुमति मिलने पर अरुण मणि त्रिपाठी,गिरिजा नंद राव,जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।