प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अगले माह टैबलेट मिलेगा। जिले के 17 विकास खंडों के 244 स्कूलों को पहले चरण में चयनित किया गया है। इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी टैबलेट से लगेगी। इसमें स्कूल की निगरानी और शासन की योजनाओं से संबंधित एप रहेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने नई पहल की है। अब प्रत्येक स्कूलों के हेडमास्टरों को टेबलेट दिया जाएगा। जिले में पहले चरण में प्रयोग के तौर पर अगस्त से ऑनलाइन हाजिरी शुरू हो जाएगी।
किसी दूसरे की जगह नहीं लगेगी हाजिरी
फोटो और एक सॉफ्टवेयर के जरिये हेड काउंट भी किया जाएगा, इससे यह निश्चित हो सके कि स्कूल में कितने बच्चे आए हैं। सभी स्कूलों की अक्षांश और देशांतर की फोटो दर्ज हो जाएगी। इससे कोई भी फर्जी फोटो नहीं भेजी जा सकेगी। वहीं किसी दूसरी जगह से यह हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी। टैबलेट मिलने के बाद स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के साथ ही एमडीएम में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।