युवक को एक अनियंत्रित आल्टो कार ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

कुदरहा / लालगंज – कुदरहा मार्ग पर मकान की छत का लेट मरवा रहे भक्तुपुर गांव के एक 42 वर्षीय युवक को रात में करीब 3 बजे एक अनियंत्रित आल्टो कार नें रौद दिया। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार की एकमात्र कमाऊ व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

भक्तूपुर गांव के 42 वर्षीय नागेश्वर कुदरहा लालगंज मार्ग पर मकान का निर्माण करवा रहे थे। कल रात उनके मकान की छत पर लेट मारी जा रही थी। काम खत्म करने के बाद नागेश्वर अपने घर भक्तूपुर आ रहे थे। उसी समय परिवार गांव के रहने वाले सुरेंद्र खलीलाबाद की मंडी करके अपने घर आ रहे थे कि अचानक उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नागेश्वर पर चढ़ गई। हल्ला मचते ही मकान पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायल नागेश्वर को लेकर जिला अस्पताल बस्ती भागे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नागेश्वर के पास दो पुत्रियां और एक पुत्र है और नागेश्वर अपने परिवार की एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। रात में लाश लेकर लोग जिला अस्पताल से उनके पैतृक गांव भक्तूपुर आ गए। सुबह मौके पर चौकी प्रभारी कुदरहा अरविंद यादव और थानाध्यक्ष लालगंज बृजेंद्र पटेल पहुंचे। लाश का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। चौकी प्रभारी कुदरहा अरविंद यादव ने बताया कि परिवार जनों की तहरीर पर सुरेंद्र ग्राम परेवा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *