प्रांत और क्षेत्रीय खेलकूद में विद्या मंदिर रामबाग बस्ती का दबदबा

बस्ती – रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर में विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के छात्रों ने इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन सभी भैयाओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने आज वंदना सभा में सम्मानित किया। साथ ही शारीरिक शिक्षा के आचार्य श्री अम्बिकेश्वर दत्त ओझा और आशुतोष मिश्र को भी सम्मानित किया गया।

बाल वर्ग में भैया महेश पाल ने 100 मी., 200 मी. और 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार किशोर वर्ग में भैया दीपेंद्र यादव ने 110 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही उन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तरुण वर्ग में भैया अर्पित पाण्डेय ने चक्का फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में ही भैया वंश भट्ट को 100 और 200 मी. दौड़ में तृतीय स्थान और 100 मी. बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय को बाल वर्ग में संकुल में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

भैया महेश पाल और दीपेंद्र यादव प्रयागराज में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे, जो 6 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

इसी क्रम में फतेहपुर में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में अपने विद्यालय के भैया हर्षित पांडेय और शिवम सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथी बैडमिंटन प्रतियोगिता में बाल वर्ग में भैया वैभव मौर्य, हार्दिक मिश्रा और विनीत गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती को बैडमिंटन में क्षेत्र में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

ये भैया 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के हरदा में आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।