नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कांवड़ के बाद करेगा आंदोलन

हरिद्वार – नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में मौजूद संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों की अनदेखी पर नाराजगी जतायी। संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर कांवड़ मेले के बाद अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात भी इस दौरान कही। नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार निकाय के कर्मचारियों की उत्तराखंड बनने से पूर्व के रिक्त पदों को बहाल कर वरिष्ठता क्रम के अनुसार संविदा, आउटसोर्स, मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को नियमित करने, पर्यावरण मित्रों का वर्षों से बंद पड़ा सामूहिक बीमा चालू करने, प्रदेश में निकायों के अन्य विभागों में संविदा पर कार्यरत लिपिक, ड्राइवर, लाइनमैन, हेल्पर, अनुचर आदि कर्मचारियों के नियमितीकरण, समूह घ के पदों को मृत केडर से बहाल करने, पर्यावरण पर्यवेक्षकों के पदों को 50 फीसदी पर्यावरण मित्रों की विभागीय पदोन्नति से भरने, उत्तराखंड के अन्य विभागों में संविदा एवं आउटसोर्स पर तैनात पर्यावरण मित्रों को भी निकायों के कर्मचारियों की भांति ?500 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन देने जैसी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया। मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगों को लेकर न ही वार्ता के लिए बुलाया गया न ही किसी पर कोई ठोस कार्रवाई हुई। प्रेसवार्ता में मौजूद सुरेंद्र तेश्वर, संतोष गौरव, राजेंद्र श्रमिक, नान पेवल, प्रमोद बिरला, जितेंद्र तेश्वर, कुलदीप कांगड़ा, जुगनू कांगड़ा, रामकुमार आदि ने कहा कि यदि उनकी मांग पर सरकार कोई सकरात्मक निर्णय नहीं लेती है तो कांवड़ यात्रा के देहरादून डीएम कार्यालय में सांकेतिक धरना और उसके बाद मोर्चा बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *