जनपद स्तरीय हैण्डवाल प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती कोे मिला प्रथम स्थान

बस्ती। जनपद स्तरीय हैण्डवाल प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज कोे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तरीय हैण्डवाल प्रतियोगिता में शहीद सत्यवान स्टेडियम बस्ती में आयोजित हुआ । जिसमें बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून द्वारा छात्राओं को सम्मानित तथा पुरस्कृत किया गया । विजेता टीम को प्रमाण पत्र, शील्ड व मेडल प्रदान किया गया । जिसमें क्रीड़ा सचिव अमित यादव , कोंच विकास, प्रेमलता , खैर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वहीदुद्दीन मलिक , जावेद इकबाल, शोयब आदि मौजूद रहे।