बस्ती। सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हरैया थाना क्षेत्र के रेवरादास निवासी रूद्र प्रताप वर्मा ने गांव निवासी एक परिवार के चार लोगों सहित पांच पर पुरानी रंजिश को लेकर लाठी, डंडे से मारने पीटने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव निवासी राम त्रिपाठी, उसके भाई श्याम त्रिपाठी, पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी एवं राजकुमार वर्मा ने उनके बड़े भाई राघवेन्द्र प्रताप चौधरी को लाठी, डंडे से मारा पीटा। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।