मुंडेरवा, । स्थानीय थाना पर समाधान दिवस एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी और सदर एसडीएम विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।दोनों अधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र चौधरी के साथ दो बजे तक क्रमवार सभी फरियादियों की समस्या सुनी जिसमें11मामले पुराने जिसमें10राजस्व और एक पुलिस का मामला तथा नये 11मामलों में2राजस्व का मिलाकर कुल13मामलों का निस्तारण हुआ।शेष बचे 9मामले जो राजस्व से संवंधित थे उसके निस्तारण के लिए देवरिया माफी, धौरहरा गोचना,बिहरा व जगदीशपुर में टीम भेजी गयीं है।जगदीशपुर मामले एसडीएम सदर विनोद कुमार पांडेय स्वयं भी पहुंचे।पांच नये मामलों का निस्तारण नहीं हो सका।इस मौके पर साऊंँघाट वीडियो राजेश कुमार सिह,राजस्व निरीक्षक अजय बख्शी, मनोज श्रीवास्तव, लेखपाल विपिन यादव,संतोष पासवान, दीपक यादव सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।