नगरी – भाजपा जिला मंत्री व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की सराहना करते हुए बताया की वे छत्तीसगढ़ के लिए विकास का नया आयाम रच रहे हैं। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री ने 6400? करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रीनफील्ड रायपुर – विशाखापट्टनम कॉरिडोर से निश्चिंत ही सिहावा क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा एवं आवागमन में सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वर्ष में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए पूरा जोर लगा दिया और हर बार आगे आए। बता दें की रायपुर से विशाखापट्टनम मार्ग सिहावा विधानसभा क्षेत्र होते हुए जा रहा है जिसके पूर्ण निर्मित होने के बाद रायपुर आवागमन में आसानी होगी व समय भी कम लगेगा। साइंस कालेज ग्राउंड रायपुर में जनता की भीड़ को देखते हुए पता चलता है की लोगों को भाजपा के प्रति भारी उत्साह है एवं नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता अद्वितीय है, छत्तीसगढ़ की जनता निश्चिंत ही आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनेगी और भ्रष्ट भूपेश सरकार को सबक सिखाएगी।