सेवानिवृत्त कर्मचारियो की बैठक में उठे मुद्दे

बस्ती । शनिवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एसोसिएशन द्वारा संकट की स्थिति में सहायता दिये जाने, पेंशनर कक्ष खुलवाये जाने, टेªन और बसों में वरिष्ठ नागरिकोें को दी जाने वाली सुविधा बहाल किये जाने, 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत पेन्शन में वृद्धि किये जाने आदि मांगों पर विचार किया गया। संचालन करते हुये बस्ती सदर तहसील के सह संयोजक श्यामधर सोनी ने सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को विन्दुवार प्रस्तुत किया और समाधान के लिये एसोसिएशन की मजबूती एवं एकजुटता पर जोर दिया।

कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से भुगतान न होना सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये सबसे बड़ी समस्या है। कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति में सभी विभागों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति अपनाकर उसे पारदर्शी बनाया जाय। इसे लेकर एसोसिएशन संघर्ष जारी रखेगा।

यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एल.के. पाण्डेय ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया। इसका शीघ्र निराकरण कराया जायेगा। निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन की बैठक तहसीलवार आयोजित किया जायेगा।

बैठक को मुख्य रूप से रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ई. राधेश्याम त्रिपाठी, श्रीनाथ मिश्र, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विद्याधर द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ई. रामचन्द्र शुक्ल, सन्त कुमार नन्दन, इस्लाम अंसारी, दिनेश चन्द्र पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में गोपाल तिवारी, श्रीनाथ मिश्र, राधेश्याम तिवारी, सुरेश धर दूबे, चन्द्रप्रकाश लाल, देवनरायन प्रजापति, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, एस.पी. श्रीवास्तव, पारसनाथ चौधरी, गंगाराम, शम्भूनाथ, राम सुरेश चौधरी, छोटेलाल यादव, ई. सदानन्द श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाण्डेय, त्रिभुवन प्रसाद, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्म प्रकाश उपाध्याय, अनिल कुमार पाण्डेय, दयाशंकर त्रिपाठी, राम उग्रह चौधरी, रामललित, मेहीलाल, रमाकान्त मिश्र, नन्दलाल पाण्डेय, किशोरी लाल, सोमनलाल, रामदया यादव, सुरेन्द्रनाथ मिश्र, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, रत्नेश कुमार मिश्र, दयाशंकर त्रिपाठी, अंगिरा प्रसाद चौधरी, मंगलदेव शुक्ल, राम जियावन पाण्डेय, जयनाथ सिंह, शिव गोविन्द श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अर्जुन प्रसाद सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *