/मुम्बई के नांदेड़ की घटना/ नाबालिग बच्ची से कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने की छेड़ छाड़, लोगों में आक्रोश,,,,,,

अनुराग लक्ष्य, 5 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
आपको याद होगा कि इस से पहले भी मैंने कोलकाता और बदलापुर की घटना पर यह लिखा था कि ,,
किताबें कह रहीं क़ानून औरत का मुहाफिज़ है
हमारे देश में रावण अभी सीता को छलते हैं,,,
लेकिन लगता है मेरी इस बात का भी कोई ठीक ठाक मैसेज समाज में नहीं पहुंचा, तभी तो इस तरह की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।
आपको बताते चलें कि अभी कोलकाता और बदलापुर की घटनाओं के धुंधलके छटे भी नहीं थे, एक और नाबालिग बच्ची से छेड़ छाड़ की घटना सामने आ गई। घटना नांदेड़ के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के है , जहां एक टीचर द्वारा 16 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़ छाड़ का मामला सामने आया।
इस घटना की जानकारी लगते ही वहां की स्थानीय जनता पूरी तरह आक्रोशित हो गई। गुस्साए लोगों ने कोचिंग सेंटर में जमकर तोड फोड़ की।
जानकारी के मुताबिक जब बच्ची ने इस घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी। तो बच्ची के माता पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने एटोसिटी और पास्को के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षक नागेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बच्ची की मेडिकल टेस्ट करा दिया गया है साथ ही आगे की जांच जारी है।