विकास खंड पौली के चार ग्राम पंचायत हंडिया माफी,गौवापार् ,गागरगाड़ ,और गौरापार मे बुधवार को सोशल आडिट टीम द्वारा गांवों में कराए गये विकास कार्यो का धरातलीय सत्यापन व बैठक द्वारा मौजूद ग्रामीणो व मनरेगा मजदूरो द्वारा सामाजिक पुष्टी कि गई। बैठक से प्रवेक्षक,सचिव तकनीकी सहायक महिला मेट सहित कई जिम्मेदार नदारद रहे।
सोशल आडिट टीम के क्वाडिनेटर देवेन्द्र तिवारी , कालिन्दी यादव , रामपाल, सुनिल शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 का सोशल आडिट कार्य चल रहा है।
सोशल आडिट कार्य तीन दिन का होता है। जिसमे टीम गांवो मे कराए गए कार्यों के अभिलेखों का सत्यापन और जॉबकार्ड धारकों से संपर्क करती हैं। और मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और ग्रामीणों को बैठक में आने के लिए बुलाया जाता हैं। आखिरी दिन खुली बैठक होती है, बैठक में कराए गए कार्यों को टीम के सदस्य पढ़कर सुनाते है और बैठक मे मौजूद लोगो से सार्वजनिक सत्यापन करते है
।आडिट टीम द्वारा मिली अनियमितता के सत्यापन कि जाच रिपोर्ट मनरेगा निदेशालय को भेज दि जाती है।
पारदर्शिता के लिए लगायें गये जिम्मेदार कर्मी बैठक मे मौजूद नही पहुँच रहे हैं ।
इस मौके पर महेन्द्र यादव, मोहम्मद हयात मोहम्मद अमीर,पवन मौर्या,सूर्यनाथ शर्मा, मनोज सिंह ,अजय यादव,राजू,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।