शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बन्ध, गर्भ ठहरने पर गिरवाया, किया शादी से इंकार

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शादी का आश्वासन देकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने, गर्भ ठहर जाने पर मारपीट कर जबरिया गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरवा देने, शादी के लिए कहने पर आरोपी और उसके परिजनों द्वारा इंकार करने, जान से मारने की धमकी देने और दूसरी जगह भी शादी न करने देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी सेमरा गांव निवासी यतेन्द्र, उसके पिता और भाई के खिलाफ बलात्कार, गर्भपात कराने, जानमाल की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।