लखनऊ। सितंबर के पहले सप्ताह में मौसम में तल्खी देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में तेज धूप निकलने से लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज और कल वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। वहीं गोरखपुर-कानुपर सहित अन्य प्रमुख शहरों में बारिश का अनुमान है।
आगरा में मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक या अधिक बार वर्षा या गरज के साथ बूंदें पड़ सकती हैं। वहीं बरेली में मौसम साफ रहने का अनुमान है।