कुशीनगर। राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच भारत द्वारा 7 सितंबर आयोजित कजरी उत्सव और कला संस्कृति एवं प्रतिभा सम्मान लोक माटी की सोंधी महक का एक दिवसीय कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रसिद्ध समाजसेवी व रेड हिल ग्रुप के चैयरमैन आलमगीर अंसारी को कार्यक्रम के आयोजक फ़िल्म निर्देशक संदीप मिश्रा (नेता जी) ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। आलमगीर अंसारी समाजसेवा के साथ पुर्वांचल के जाने-माने उद्योगपतियो में शुमार किए जाते हैं। शनिवार को शाम 5 बजे फाजिलनगर के उत्सव मैरेज हाल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनाब आलमगीर अंसारी चेयरमैन रेड हिल्स ग्रुप कसया कुशीनगर के कर कमलों से किया जाएगा जहां पर भोजपुरी सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के साथ साथ अन्य महान हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है। वहीं इस कार्यक्रम में कला साहित्य विज्ञान संस्कृति पत्रकारिता सिनेमा जगत तथा गीत संगीत के क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगो का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।