बस्ती। मार्निंग वाक पर निकली महिलाओं से अभद्रता करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह भोर में करीब 5 बजे कम्पनीबाग चौराहे से हनुमान मंदिर की ओर टहलने गई थी, जहां रास्ते में एक बाइक सवार ने पीठ पर मुक्का मारते हुए अभद्र टिप्पणी करते हुए भागने लगा। जब उसने उसका पीछा किया तो कुछ दूर जाकर उसकी बाइक किसी कारण से बन्द हो गई। जैसे ह ीवह उसके पास पहुंची और उसका कालर पकड़ा तो थप्पड़ मारते हुए आरोपी गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। मौके से पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में लिया है। मार्निंग वाक पर निकलने वाली कई अन्य महिलाओं ने भी बाइक सवार के द्वारा पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर प्रहार कर भाग निकलने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर बाइक नम्बर के चालक के खिलाफ अज्ञात नाम से मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।