अम्बेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना इब्राहिमपुर श्रीनिवास पाण्डेय के कुशल नेतृव मे दिनांक 31.08.2024 की रात्रिगस्त के दौरान उ0नि0 हरिनारायण व पुलिस टीम क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना पर अमीनपुर बलरामपुर माइनर नहर के पास ग्राम अमीनपुर पहुचे जहा सामने से दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे रोका व टोका गया तो पुलिस पार्टी पर एस0बी0बी0एल बंदूक द्वारा फायर किया गया।पुलिस टीम में का0 रितेश चौरसिया द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अन्य पुलिस बलकर्मियों की मदद से एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियो को मौके पर दबोच लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। अभियुक्त के विरुद्ध थाना इब्राहिमपुर पर मु0अ0सं0 211/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 1955 व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त 01.दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मद शाह नि0 अलनपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 28 वर्ष , 02.अरबाज पुत्र मोहम्मद शाह नि0 अलनपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 22 वर्ष ,से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में मौके से फरार अन्य दो अभियुक्त के नाम 1. सलमान पुत्र स्व0 सज्जाद नि0 ग्राम अमीनपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर 2. गुदनु पुत्र मोहम्मद शाह नि0 अलनपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर प्रकाश में जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है। बाद विधिक कार्यवाही गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर श्रीनिवास पाण्डेय,उ0नि0 हरिनारायण, उ0नि0 मंयक सिंह,रितेश चौरसिया,का0 विनय यादव,.हे0का0 राजेश यादव मौजूद रहे।