दबंगों ने तोड़ दिया सरकारी निर्माण, ग्राम प्रधान ने लगाया न्याय की गुहार

 

बस्ती। गौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गयाजीतपुर के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार चौधरी ने कुछ लोगों पर ग्राम समाज की जमीन में पूर्व से बने खण्डजे के बीच से डाले गये पाइप व खण्डजे को तोड़कर फेंक देने का आरोप लगाया है। एसडीएम हर्रैया को पत्र देकर सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने का आग्रह किया है।
ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्राम पंचायत निधि से सार्वजनिक नाली एवं पाइप द्वारा जल निकासी हेतु कार्य कराया जा रहा है। जिसे गांव के ही कुछ लोगों द्वारा रोकने का प्रयास किया जा रहा था। 28 अगस्त को हल्का लेखपाल, नायब तहसीलदार और पुलिस बल की उपस्थिति में निर्माण कार्य कराया गया। निर्माण के बाद 30 अगस्त को निर्माण कार्य का विरोध करने वालों ने सरकारी निर्माण को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके पूरे परिवार को जान से मारने, एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा देने की धमकियां दी जा रही है।