बस्ती। दीवानी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के मुंशी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पिपरा चन्द्रपति गांव निवासी 72 वर्षीय परमात्मा मिश्र की गायब हुई साईकिल का पता नहीं चला तो एएसपी ओपी सिंह, सीओ सदर सत्येंद्र तिवारी ने उन्हे नई साईकिल भेंट किया। उनकी साइकिल लगभग दो माह पूर्व मंडी समिति से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन बाद भी जब गायब साईकिल का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने एएसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। एएसपी और सीओ ने बुधवार को दिन में एसपी कार्यालय बुलाकर उन्हे पुरानी साइकिल गायब होने के बदले नई साइकिल भेंट किया। कहा कि इस उम्र में भी उनकी कर्मठता को देखते हुए नई साईकिल भेंटकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। पुरानी गायब साईकिल के बदले एएसपी और सीओ के हाथों नई साईकिल पाकर उनकी खुशी देखने लायक रही।