बहराइच 28 अगस्त। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, नोडल आकशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर व अन्य अधिकारियों के साथ हिंसक वन्य जीव भेड़िया से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। विकास खण्ड महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणमणि के मजरा कोलैला के भ्रमण के दौरान मा. मंत्री डॉ. सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढ़स बंधाते हए कहा कि इस दुख की घड़ी शासन प्रशासन आपके साथ है।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः